सरगुजा

पति ने छोड़ा, देवर संग रहने लगी, हत्या कर फरार
14-Jan-2025 11:45 PM
पति ने छोड़ा, देवर संग रहने लगी, हत्या कर फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 14 जनवरी। थाना क्षेत्र की कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कुन्नी तेंदू घाट में घर के परछी में खून से लथपथ महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही कुन्नी पुलिस  और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कुन्नी तेंदूघाट निवासी मृतिका मान कुंवर को उसका पति छोडक़र अलग रह रहा था। करीब 6 माह पूर्व मान कुंवर का देवर विष्णु दास उसे भगाकर ले गया, जिसके बाद से दोनों साथ रहने लगे। आए दिन दोनों के बीच शराब पीने को लेकर लड़ाई-झगड़ा हुआ करता था

12 जनवरी रविवार की रात भी शराब पीने को लेकर घर से 200 मीटर दूर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।जिसके बाद मान कुंवर को उसका देवर और वर्तमान पति विष्णु दास मारते हुए घर में लेकर आया और पत्थर से सर और चेहरे में प्राणघातक हमला कर दिया जिससे अत्यधिक खून बहने और गंभीर चोट के कारण महिला की मौत हो गई।

सोमवार की सुबह लगभग 7.30 बजे मृतिका का देवर सिया दास घर पहुंचा तो देखा कि उसकी भाभी खून से लथपथ मृत हालत में पड़ी हुई है और चेहरे और सर में गंभीर चोट के निशान है। तत्काल इसकी सूचना  पुलिस को दी गई।

सूचना उपरांत कुन्नी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा की  आरोपी देवर विष्णु दास रात से ही फरार है। पुलिस आरोपी के खोजबीन में जुटी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news