मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई हसदेव गंगा में डुबकी, पूजा-अर्चना
14-Jan-2025 11:43 PM
मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई हसदेव गंगा में डुबकी, पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 14 जनवरी। मकर संक्रांति पर्व पर मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने सपरिवार हसदेव गंगा तट पहुंचकर पुण्यदायिनी हसदेव गंगा में डुबकी लगाई और परमसिद्ध श्री मृत्युंजय संकटमोचन धाम में विधिवत् पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।

मकर संक्रांति सूर्योपासना का पर्व है। इस दिन सूर्य भगवान धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। संक्रांति पर स्नान के लिए प्रात:काल से ही हसदेव गंगा तट पर भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।

श्रद्धालुओं ने प्रात: हसदेव गंगा में स्नान के उपरांत तट पर विराजित सूर्य भगवान के साथ ही श्री पंचमुखी हनुमान, महाकाल, नौ ग्रह, जगत-जननी मां दुर्गा एवं सूर्यपुत्र शनिदेव की विधिवत् पूजा-अर्चना कर पारिवारिक कुशल-क्षेम की कामना की। वहीं मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर हसदेव गंगा तट एवं स्थानीय श्री सिद्धबाबा पहाड़ी में 14 जनवरी मंगलवार से दो दिवसीय मेले का भी शुभारंभ हुआ।

श्रद्धालुओं ने सपरिवार मेला में सम्मिलित होकर पर्यटन का आनंद लिया एवं केदारनाथ की तर्ज पर निर्मित श्री सिद्धेश्वर धाम मंदिर में श्री सिद्धनाथ सरकार के दर्शन कर पुण्यलाभ अर्जित किया।

मंदिर में श्री सिद्धेश्वर नाथ सरकार की आकर्षक साज-सज्जा देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। पुण्यदायिनी हसदेव गंगा तट पर इस वर्ष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। श्री सिद्धबाबा पहाड़ी एवं कर्मघोंघेश्वर धाम में भी श्रद्धालुओं ने सपरिवार भगवान शिव की आराधना कर मनोवांछित फल की कामना की।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news