कोरिया

समाज की सर्वांगीण उन्नति का आधार है शिक्षा-देवेन्द्र तिवारी
14-Jan-2025 6:30 PM
समाज की सर्वांगीण उन्नति का आधार है शिक्षा-देवेन्द्र तिवारी

रविदास समाज द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी का स्वागत

बैकुंठपुर, 14 जनवरी। संत रविदास भवन परिसर, ग्राम खाड़ा-खोडऱी में भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के सम्मान में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुषों के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई।

इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा, शिक्षा समाज की सर्वांगीण उन्नति का आधार है। शिक्षा के माध्यम से हम अपने जीवन को सफलता की ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। उन्होंने रविदास समाज जन-कल्याण जिला कोरिया द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संगठन के पदाधिकारी समाज की उन्नति के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।

संभागीय अध्यक्ष अशोक लाल कुर्रे ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए संगठन के उद्देश्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने श्री तिवारी के समाज के प्रति योगदान की सराहना की और उनके नेतृत्व में सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का आह्वान किया।

प्रांतीय सचिव नरेंद्र चंचल ने श्री तिवारी को शुभकामनाएं देते हुए समाज के उत्थान में शिक्षा और एकता के महत्व को रेखांकित किया। वहीं, जिलाध्यक्ष डी.एल. भास्कर और युवा अध्यक्ष राजमन रवि ने युवाओं से समाज के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन श्री संजय कुर्रे ने किया। समाज की महिला प्रकोष्ठ की संभागीय अध्यक्ष विमला सोनवानी ने राज्यगीत की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर श्री तिवारी ने समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल हो सके। उन्होंने समाज के विकास और सहयोग के लिए अपने पूर्ण समर्पण का वचन दिया।

कार्यक्रम में राजेन्द्र सोलंकी, अवधेश कुर्रे, दिलराज रवि, अनिल खटिक, गोरेलाल अहिरवार, धर्मजीत सोनवानी, प्रीतम लाल सोनवानी, सविता सोलंकी, देवशरण रवि, बाबूलाल रवि, शिवनाथ सोनवानी, गुड्डा सोनवानी, इन्द्रकुमार चौधरी, राहुल चौधरी, रामकृपाल रवि, अवधलाल अटल, राजलाल भास्कर, संजय कुमार (चरचा), अशोक बंजारे, रामलाल सोनवानी, अंकित सोनवानी, केशव सोनवानी, धर्मपाल कुर्रे, राजेश कुर्रे, माया सोनवानी, अक्षत सोनवानी, मनोज सोनवानी, गायत्री सोनवानी, उजित राम सोनवानी, रमेश कुमार रवि, राजेश कुर्रे (चरचा), मुकेश सोनवानी, नोखे कुर्रे, देवनारायण कुर्रे, जगदीप चंचल, लक्की चंचल, ललन सोनवानी, अशोक टूण्डे, धर्मप्रकाश सोनवानी, अशोक सोनवानी, नानबाबा सोनवानी, अरुण कुमार कुर्रे, रोशन कुर्रे, राजेश्वर सोनवानी, दुर्गेश सोनवानी, विराजो बाई, सोनू सोनवानी, राजा सोनवानी, जयकरण राम, निर्मल सोनवानी, प्रदीप सोनवानी, राजेश सोनवानी, दीपक सोनवानी, दिलीप सोनवानी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news