रायपुर

तिल्दा में पत्थर से कुचलकर की हत्या, कमल विहार में युवती की लाश मिली
14-Jan-2025 4:37 PM
तिल्दा में पत्थर से कुचलकर की हत्या, कमल विहार में युवती की लाश मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी। 
तिल्दा नेवरा के  में बीती रात तीन लडक़ों ने मिलकर एक युवक की पत्थर से कूचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में एक नाबालिग समेत तीन को हिरासत में लिया है।  मृतक की पहचान बिलासपुर के कोटा निवासी शिव राजपूत 36 वर्ष के रूप में की गई। मृत युवक तिल्दा के बाल गंगाधर वार्ड में एक महिला के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के बाद से मृतक तिल्दा में ही रह रहा था। बीती रात सोमवार (13 जनवरी) को शराब पीने के दौरान कुछ लडक़ों के साथ विवाद हो गया। आरोपियों ने पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गये।

युवती की लाश मिली
इधर राजधानी के कमल विहार में एक 20-22 वर्षीय युवती की लाश मिली है। सेक्टर 1 के सूनसान झाडिय़ों से भरे प्लाट में लाश कंबल में लिपटी पड़ी हुई थी। आसपास कुत्ते  झूमकर भौंक रहे थे। यह देख वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने वहां जाकर देखा और 112 को कॉल कर सूचना दी । इस पर टिकरापारा पुलिस, एफएसएल की टीम पहुंची। पुलिस के मुताबिक लाश 24घंटे पुरानी है। शरीर पर बाहरी चोट का कोई निशान नहीं मिला है।प्रारंभिक  आशंका यह जताई है कि जान कहीं और लेने के बाद लाश यहां छोड़ दिया गया। मृतका की पहचान के लिए पुलिस टिकरापारा, मुजगहन  थाना इलाकों में लापता लड़कियों के मामलों की तस्दीक कर रही है।पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के लिए भेज दिया है।

चचेरे भाई ने किया रेप 
अभनपुर में एक युवक ने 9 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार एक चचेरे भाई ने अपनी ही 9 साल की नाबालिग बहन को हवस का शिकार बना लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने नाबालिग को बहाने से अपने घर पर बुलाया, जिसके बाद उसके साथ रेप किया। बालिका ने इसकी जानकारी  परिजनों को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news