‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी। इंस्टाग्राम और वॉटसअप के माध्यम से फ्री ट्रेडिंग अकाउंट शेयर मार्केट में डबल प्रॉफिट होने का झंासा देकर दो लोगों से 15. 77 लाख की धोखाधड़ी हो गई। पुलिस ने 318(4)का मामला दर्ज किया सुंदर नगर आदर्श चौक निवासी अनुजा दुबे ने डीडीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जुन 2024 में उसके मोबाइल पर इंस्टाग्राम पर फ्री शेयर ट्रेडिंग का विज्ञापन आया था। जिसे ओपन करने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने उसे ग्रुप में जोड़ा। जिसके बाद अज्ञात ने मेसेज कर फ्री ट्रेडिंग का झांसा देकर अज्ञात मोबाइल 7755943262 नम्बर धारक विवोसन कैपिटल ईलाट में दिशा वाडलीया के नाम से फोन कर ग्रुप में जोडक़र खाता में 19998 रूपये , 49999 रूपए का प्रॉफिट दिखा कर बैक अनुजा के बैंक खाता से 4.30 लाख रूपए को धोखे से निकाल लिए। इधर टिकरापारा इलाके में इसकी जानकारी लेने फोन करने पर फोन बंद आने लगा। तब अनुजा ने धोखाधड़ी होने के शक में डीडीनगर थाना जाकर अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कराई है। इधर सिंचाई कालोनी लालपुर निवासी किशन प्रसाद धीवर के साथ अॅान लाईन शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट कराकर मुनाफ कमाने का झांसा देकर 11.77 लाख की धोखाधड़ी हो गई। अज्ञात आरोपी ने किशन को शेयर ट्रेडिंग करने पर 15 से 20 प्रतिशत प्राफिट मिलने की बात कर आदित्य बिरला ग्रुप केपिटल इन्वेस्टमेंट के नाम से वाट्सएप में जोड़ा फिर कुछ दिन प्रॅाफिट होना बताकर झांसे में लेकर ज्यादा पैसा लगाने का प्रलोभन देकर इनवेस्ट कराया प्रॉफिट बढऩे पर 11,77,000 नहीं दिए। पुलसि ने 318-4 का प्रकरण दर्ज किया है बताए गए मोबाइल नम्बर और एप के माध्यम से अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है।