धमतरी

हैदराबाद के 4 इंजीनियरों की टीम ने ईवीएम की फस्र्ट लेवल जांच की
14-Jan-2025 3:06 PM
हैदराबाद के 4 इंजीनियरों की टीम ने ईवीएम की फस्र्ट लेवल जांच की

धमतरी, 14 जनवरी। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिला स्थानीय निर्वाचन शाखा में तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव मतपत्र या ईवीएम मशीन से होगा, यह तय नहीं हुआ, लेकिन मतपत्र की छपाई के लिए टेंडर भी जारी हो गया है। ईवीएम की एफएलसी (फस्र्ट लेबल चेकिंग) कराई जा रही है। इसके लिए हैदराबाद के 4 इंजीनियर धमतरी आए हैं। सोमवार को निर्वाचन के लिए ईवीएम गोदाम में इंजीनियर एफएलसी के लिए पहुंचे। उन्होंने स्थानीय निर्वाचन के नोडल अधिकारी जीआर मरकाम व उप निर्वाचन अधिकारी प्रीति दुर्गम की मौजूदगी में 260 कंट्रोल यूनिट व 520 बैलेट यूनिट की चेकिंग की।

नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत राज चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अभी आचार संहिता नहीं लगी है। फिर भी दावेदार सक्रिय होकर टिकट पाने की होड़ में लग गए हैं। टिकट फाइनल होने के बाद शहर से लेकर गांव तक चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

इधर निर्वाचन शाखा में भी चुनावी प्रक्रिया तेज हो रही है। नगरीय निकाय चुनाव को ईवीएम से कराए जाने की संभावना है।

 इसलिए ईवीएम की जांच करने टीम पहुंची है। हालांकि अभी तक राज्य निर्वाचन शाखा से कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ कि चुनाव ईवीएम या बैलेट पेपर से कराया जाएगा। फिर भी स्थानीय निर्वाचन शाखा द्वारा दोनों तरह की तैयारी की जा रही है। कंट्रोल व बैलेट यूनिट की चेकिंग की कार्रवाई सुरक्षा व्यवस्था के साथ की गई। कंपोजिट बिल्डिंग के सामने ईवीएम गोदाम में जांच के दौरान पुलिस भी तैनात रही।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news