‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 14 जनवरी । इमलीभाठा महासमुंद में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में महासमुंद शहर में जनवरी 2024 से अब तक निरंतर प्रभातफेरी कर नव जागरण उत्पन्न करने वाले लोगों को क्षेत्र के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने आयोजन समिति के सौजन्य से सम्मानित किया।
समिति की ओर से पूर्व पार्षद दिनेश बेहरा, हनीश बग्गा ने बताया कि सम्मान प्राप्त करने वाले भक्तजनों में हीरासिंग साहू (85 वर्ष बुजुर्ग), रानीदान राठी (80 वर्ष), सुदामा मिश्रा, जी.एस. ठाकुर, डी.आर. सोरी, लालराम साहू, नीलमणी चंद्राकर, पूरन देवांगन, दाऊलाल अग्रवाल, ओमप्रकाश देवांगन, छेदीलाल राठौर, महेश देवांगन, गोवर्धन साहू, महावीर पवार, एम.आर. रौतिया, संतोष देवांगन, नेमीचंद देवांगन, तुषार पाल, माखन पटेल शामिल है ।