दुर्ग

छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के अनुराग अग्रवाल 3 वर्ष के लिए पुन: अध्यक्ष बने
13-Jan-2025 3:42 PM
छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के अनुराग अग्रवाल 3 वर्ष के लिए पुन: अध्यक्ष बने

विवाह पर प्री वेडिंग शूट में फूहड़ता कड़ाई से रोकी जाएगी - अनुराग 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई, 13 जनवरी।
छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज के वार्षिक अधिवेशन में 4200 मतदाताओ की उपस्थिति में दाऊ अनुराग अग्रवाल को पुन: सर्वसम्मति  से केंन्द्रीय अध्यक्ष चुना गया। अनुराग, भाजपा मीडिया विभाग के सह प्रभारी भी है।

अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद अनुराग ने  कहा कि  समाज के पूर्वजों ने आज के मूल्य के अनुसार लगभग 70000 करोड़ की संपत्ति का दान किया है उनका पुन: दानदाताओं की इच्छा के अनुसार सर्वहित में उपयोग के लिए सभी प्रकार के प्रयास किए जाएंगे।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष राव अनुराग अग्रवाल ने 100 बिस्तर वाले वानप्रस्थआश्रम के निर्माण की संपूर्ण रूपरेखा समाज के सामने रखी। अधिवेशन में सर्वसम्मति से समाज में प्रस्ताव पारित किया कि विवाह पर प्री वेडिंग शूट में फूहड़ता कड़ाई से रोकी जाएगी।

अधिवेशन का प्रारंभ मुख्य अतिथि दाऊ सी के अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि डॉ प्रताप नारायण अग्रवाल, अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल व भिलाई इकाई संरक्षक डॉ रघुनाथ अग्रवाल ने भगवा ध्वज फहराकर अग्रसेन महाराज की आरती कर  की। वार्षिक अधिवेशन में 15 विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट ख्याति  प्राप्त सदस्यों को सम्मानित किया गया।    दिन प्रतिदिन एक दूसरे से दूर होते जा रहे सदस्य एवं परिवारों को एक करने का संदेश देते हुए अग्र शक्ति की महिलाओं ने नाटक का मंचन किया। बैठक के अंत में 51 लड्डू गोपाल महाराज की महा आरती कर छत्तीसगढ़ के सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना की गई। आभार भिलाई इकाई अध्यक्ष दाऊ रमेन्द्र अग्रवाल ने किया।

अन्य निर्वाचित पदाधिकारी
उपाध्यक्ष पद पर भिलाई के दाऊ गजेंद्र, राजिम के दाऊ श्याम, गुढिय़ारी इकाई से दाऊ राजेश बिलासपुर की सीता अग्रवाल, सचिव पद पर रायपुर से दाऊ जयप्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद पर जगदलपुर से दाऊ अजय अग्रवाल,सह सचिव पद पर आरंग से दाऊ यशवंत, बिलासपुर से दाऊ संतोष भिलाई से दाऊ केशव मुरारी,महिला सह सचिव श्रीमती निहारिका अग्रवाल युवा प्रतिनिधि दाऊ आशीष अग्रवाल व महिला प्रतिनिधि के पद पर भाटापारा की विंध्याअग्रवाल।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news