राजनांदगांव

मकर संक्राति पर तिल के लड्डुओं की बढ़ी मांग
13-Jan-2025 3:31 PM
मकर संक्राति पर तिल के लड्डुओं की बढ़ी मांग

छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जनवरी।
मकर संक्राति पर्व के एक दिन पहले सोमवार को तिल से निर्मित लड्डुओं की मांग बाजार में रही। बाजार में तिल के लड्डुओं की खरीदी-बिक्री के लिए आज बेहद हलचल रही। कल मंगलवार को मकर संक्राति का पर्व पारंपरिक रूप से मनाया जाएगा। इससे पहले बाजार में तिल और गुड के लड्डुओं के दुकान में रौनक देखी गई। 

इस साल 14 जनवरी को मकर संक्राति पर्व को मनाया जाएगा। बाजार में छोटे और बड़े कारोबारियों ने तिल और गुड से निर्मित मिठाईयों को बेचने के लिए पूरी तैयारी की। आज समेत कल भी  लड्डुओं का व्यापार किया जाएगा। इससे पहले मंदिरों और सरोवरों में पर्व को मनाने के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। लोक मान्यता है कि मकर संक्राति पर्व में तिल से निर्मित लड्डुओं का भोग चढ़ाने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही इस दिन खुले मन से लड्डुओं के दान-पुण्य करने से भी घरों में खुशहाली आती है। माना जाता है कि मकर संक्राति पर्व के बाद सूर्य उत्तरायण का रूख करते हैं। इसके बाद मौसम के मिजाज में भी बदलाव आता है। इस बीच सरोवरों में कल सुबह बड़े पैमाने पर श्रद्धालु डुबकी भी लगाएंगे। साथ ही मंदिरों में कल पूरे दिन विशेष पूजा-अर्चना की भी जाएगी। इस बीच सफेद और काले तिल की मांग अलग-अलग है। इसके अलावा तिल वाले लड्डुओं की अलग-अलग पैकेट भी बाजार में उपलब्ध है। लोगों में उक्त लड्डुओं की खरीदी को लेकर बेहद उत्साह है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news