सारंगढ़-बिलाईगढ़

अवैध शराब जब्त
13-Jan-2025 2:59 PM
अवैध शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 जनवरी।
लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया और कमलेश जांगड़े के निर्देश के पालन में सहायक आयुक्त आबकारी सोनल नेताम के नेतृत्व में अवैध मदिरा परिवहन धारण एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में आबकारी आयुक्त सह सचिव आर संगीता तथा कलेक्टर धर्मेश साहू के निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन मिल रहा है। 

इसी कड़ी में आबकारी वृत्त सरसीवा प्रभारी विपिन कुमार पाठक को मुखबिर से बेलादुला चौकी के अंतर्गत ग्रामों में नॉन ड्यूटी पैड नकली गोवा मदिरा के परिवहन धारण एवं विक्रय करने की सूचना मिली। सूचना की पुष्टि होने पर आबकारी टीम को लेकर बेलादुला की ओर रवाना हुए। पातासाजी करने पर ग्राम तेंदुदरहा में पुनीत लाल पटेल पिता सुखराम द्वारा अपने दो पहिया वाहन मोटर सायकल से नॉन ड्यूटी पैड गोवा मदिरा जिस पर होलोग्राम एवं बारकोड का लगा नहीं होना पाया को अपने आधिपत्य में झोले में रखकर विक्रय एवं परिवहन करते जाना पाया गया। 

मौके पर आरोपी से सख्ती से नकली गोवा के संबंध में पूछताछ करने पर अपने मकान में मदिरा को रखे जाने के संबंध में बताया। पुलिस चौकी बेलादुला प्रभारी को इस प्रकरण से अवगत करते हुए अभियुक्त के मकान की पातासाजी करवाई गई तथा सहयोग हेतु कहा गया। पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम अभियुक्त के ग्राम किसड़ा में स्थित मकान पर उपस्थित हुए। मकान एवं बाड़ी के विधिवत तलाशी लेने पर मकान के कमरे से 20 नग नॉन ड्यूटी पैड नकली गोवा मदिरा एवं एक बोरी के अंदर बड़ी पालीथीन झिल्ली में भरे 25 लीटर कच्ची महुआ शराब को बरामद किया गया और मौके पर ही मदिरा का परीक्षण कर कब्जा आबकारी टीम ने लिया एवं आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। 

आरोपी से पूछताछ करने पर नकली गोवा मदिरा (नॉन ड्यूटी पैड) के भण्डारण परिवहन करने के बारे में कुछ संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क) (ख),34(2),36, 59(क) का प्रकरण कायम कर आरोपी को न्यायालयीन अभिरक्षा में भेजा गया। संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news