मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

कार्टूनिस्ट जगदीश पाठक सम्मानित
13-Jan-2025 2:31 PM
कार्टूनिस्ट जगदीश पाठक सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 जनवरी।
विश्व हिंदी दिवस के परिपेक्ष्य में राष्ट्रीय परिदृश्य में अपने व्यंग्य एवं कार्टून के स्थापित सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट जगदीश पाठक का हिंदी साहित्य भारती एमसीबी जिला इकाई द्वारा श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया गया। 

पिछले 40 वर्षों से अधिक साहित्य की सेवा में समर्पित वरिष्ठ व्यंग्यकार जगदीश पाठक को वरिष्ठ समाजसेविका इंद्रा सेंगर के हाथों सम्मानित किया गया। हिंदी साहित्य समिति के जिला अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के निवास में आयोजित सम्मान समारोह में समाजसेवी संस्था जागो के संरक्षक एवं तुलसी मानस प्रतिष्ठान के सुप्रसिद्ध रामायणी परमेश्वर सिंह मरकाम तथा सेवानिवृत्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं साहित्यकार पुष्कर लाल तिवारी ने भी जगदीश पाठक की लंबी सफ ल साहित्यिक यात्रा की प्रशंसा करते हुए शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया।

इस अवसर पर पर्यावरणविद् सतीश द्विवेदी, कार्यक्रम के संयोजक सतीश उपाध्याय, समता मंच की पूर्व अध्यक्ष रेखा एवं अनन्या पाठक आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news