55 कोडिंग आधारित चलित मॉडल का अवलोकन करेंगे स्कूली विद्यार्थी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जनवरी। शहर के वेसलियन हिन्दी मीडियम स्कूल में कल 14 जनवरी को विज्ञान-क्रॉप्ट प्रदर्शनी एवं बाल मेला का आयोजन किया गया है। उक्त आयोजन अटल टिंकरिंग लैब वेसलियन स्कूल हिन्दी मीडियम के तत्वावधान में किया जा रहा है। कल सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक शहर के अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थी मॉडल का अवलोकन करेंगे। शहर के महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल, स्टेट स्कूल, बख्शी स्कूल, शंकरपुर हाईस्कूल, कैलाश नगर स्कूल, प्यारेलाल हाईस्कूल के विद्यार्थियों को बाल मेला में शामिल होने आमंत्रित किया गया है।
संस्था के प्राचार्य संजय गार्डिया ने बताया कि 55 कोडिंग आधारित चलित मॉडल स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने तैयार किया है। उक्त आयोजन के निर्णायक के लिए जंगलपुर स्कूल के एटीएल के प्रभारी श्री साहू और बीजेभाठा स्कूल के एटीएल प्रभारी मिथलेश साहू होंगे। निर्णायकगणों द्वारा उत्कृष्ट मॉडल तैयार करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। संस्था द्वारा शहर के स्कूलों से अवलोकन हेतु आने वाले विद्यार्थियों के लिए बस सुविधा उपलब्ध कराई गई है।