मनेन्द्रगढ़, 12 जनवरी। शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा पाराडोल में लगाए गए शिविर में योग के प्रति कॉलेज की छात्राओं में अच्छा उत्साह देखने को मिला।
पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष सतीश उपाध्याय एवं छत्तीसगढ़ योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन के मास्टर ट्रेनर विवेक कुमार तिवारी द्वारा विभिन्न कठिन आसनों का एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम प्रभारी अनूपा तिग्गा, सहायक प्रभारी महिला इकाई से डॉ. रेनू प्रजापति उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के प्रारंभ में दैनिक दिनचर्या में योग एवं प्राणायाम को सम्मिलित करने की अपील करते हुए योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय ने 8 प्राणायाम की जानकारी दी। विवेक तिवारी द्वारा विभिन्न कठिन आसनों का प्रदर्शन कर यह प्रदर्शित किया की लंबी योग साधना से शरीर को अपने अनुरूप साधा जा सकता है। आमंत्रित अतिथियों का आभार प्रदर्शन अनूपा तिग्गा एवं डॉ. रेनू प्रजापति ने किया।