‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर , 12 जनवरी। तहसील मैनपुर के सामुदायिक भवन में तहसील मैनपुर एवं अमली पदर के तत्वावधान में राजस्व पटवारी संघ की जिला स्तरीय बैठक हुई। जिसमें जिला के पटवारी, तहसीलों के नव निर्वाचित अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
बैठक में तहसील राजिम से कोमल वर्मा तहसील छुरा से नरेंद्र साहू तहसील फिंगेश्वर जालंधर भोई तहसील गरियाबंद से ताम्रध्वज दीवान, तहसील मैनपुर वासुदेव कारण मौर्य तहसील अमली पदर अश्वनी दीवान तहसील देवभोग खिरलाल ध्रुव सहित सभी तहसील अध्यक्षों का फूल मालाओं से स्वागत कर शुभकामनाएं दी।
बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई , जिसमें सर्वसम्मति से सभी तहसीलों की समस्याओं को कलेक्टर को अवगत कराकर समय सीमा में निराकरण कराने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री तुलेश कोमर्रा ने की कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन मैनपुर तहसील अध्यक्ष गुलशन यदु एवं संचालन वासुदेव कारण मौर्य एवं आभार व्यक्त नारायण सिंह सोम ने किया।
इस बैठक में तहसील मैनपुर के पटवारी नरेश ध्रुव टकेश्वर वर्मा ,हेमंत सेन ,विश्वजीत नेताम अमली पदर से नारायण सोम अश्विनी दीवान, रमूला नेताम देवंती ध्रुव तिलक शांडिल्य ,रामेश्वरी ,संतोष ध्रुव सत्यम सोनकर तहसील गरियाबंद से श्री मनोज खरे ,मनोज कंवर ,आशीष चतुर्वेदी रंजीता कश्यप, नेहा उईके भानु प्रताप सोरी ,राकेश ठाकुर तहसील छुरा से विजय सोनी टकेश निषाद, कमलेश सिन्हा झामन यादव ,रेनू ठाकुर ,नरेंद्र साहू रेखा ध्रुव तहसील राजिम से कोमल वर्मा खेमराज सेन दिलीप साहू अजय बघेल भवेंद्र साहू पेनेंद्र साहू टीकाराम त्रिवेंद्र उषा किरण ,आरती ठाकुर ,भारती देवांगन तहसील फिंगेश्वर से जालंधर भोई राकेश साहू, सुशील साहू ,रामकृष्ण सिन्हा मनीषा साहू तहसील देवभोग से ब्रह्मा मरकाम ओंकार सोरी अंजलि प्रधान खिरलाल ध्रुव छबिलाल ध्रुव भजनलाल धुर्वा पुरुषोत्तम सोरी सहित उपस्थित थे।