बलरामपुर

3 मवेशी तस्कर गिरफ्तार, 25 मवेशी बरामद
11-Jan-2025 9:02 PM
 3 मवेशी तस्कर गिरफ्तार, 25 मवेशी बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 11 जनवरी। बलरामपुर जिला के शंकरगढ़ पुलिस ने मवेशियों की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने तस्करों के पास से 25 मवेशियों को बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक़ अजीत कुमार यादव नवाडीहकला, थाना कुसमी, जिला बलरामपुर ने 9 जनवरी को थाना शंकरगढ़ पहुंच कर  एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अकलेश यादव, महेश यादव, सुनील यादव, सभी निवासी झारखण्ड के द्वारा 25 रास भैंस-भैंसा एवं भैंस के बच्चे को क्रूरता पूर्वक हांकते, मारते, पीटते पोड़ीकला जिरगिम के रास्ते से झारखण्ड बूचडख़ाना ले जा रहे हैं।

  विवेचना दौरान प्रार्थी के बताए स्थान से 16 रास भैंस, 01 रास भैंसा, 04 रास पडिय़ा, 04 रास भैंस का बच्चा कुल 25 रास मवेशी को जब्त किया गया। 

आरोपियों के द्वारा सदर धारा छ. ग कृषक पशु परि.निवा.अधि. 2004 की धारा 4,6,10 एवं पशु कु. निवा. अधि. 1960 की धारा-11 (1) घ  का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी अकलेश यादव , महेश यादव , सुनील यादव  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news