रामानुजगंज, 11 जनवरी। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को पूर्व छात्र सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस दौरान पूर्व छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार साझा किए। रामानुजगंज सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित पूर्व छात्र सम्मेलन कार्यक्रम में अध्यक्ष सुभाष जायसवाल,उपाध्यक्ष अशोक केसरी, सह व्यवस्थापक अजय केसरी, सदस्य सुनील कुमार गुप्ता, प्राचार्य अजीत कुमार पांडेय,आचार्य राजकुमार ठाकुर, व्याख्याता अयोध्या प्रसाद अग्रवाल,पूर्व छात्रा सृष्टि नारायण सिंह,पूर्व छात्र आलोक केशरी, प्रतीक सिंह,रवि रंजन पाल, रूपेश केशरी,मनोज तिवारी,उज्जवल तिवारी अंकित जायसवाल आचार्य एवं दीदी जी उपस्थित रहे।