जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के अफसर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,11 जनवरी। बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध गर्म जल स्त्रोत तातापानी में मकरसंक्रांति महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैष
मकरसंक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को तातापानी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री रामविचार नेताम सहित अन्य कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। जिला प्रशासन के द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन से पहले तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है।
तातापानी मेला के दौरान करीब पांच लाख लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है, इसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं, साथ ही शराब पीकर कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं।
बॉलीवुड-छॉलीवुड और भोजपुरी कलाकार देंगे प्रस्तुति
तातापानी महोत्सव समारोह में छत्तीसगढ़ी बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकार भी शिरकत करेंगे और प्रस्तुति देंगे।जिला प्रशासन के द्वारा कलाकारों के नाम तय किया जा रहा है। जल्द ही तातापानी महोत्सव में परफॉर्म करने वाले कलाकारों के नामों की घोषणा भी हो जाएगी।