महापौर-अध्यक्ष चुनाव लडऩे इच्छुक कांग्रेसी नेताओं से की रायशुमारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान से पूर्व प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक शैलेष नितिन त्रिवेदी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन के साथ शनिवार को स्थानीय कांग्रेस भवन में पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की। पिछले दिनों प्रदेश संगठन ने त्रिवेदी को महापौर और नगर पालिका के अध्यक्ष चुनाव लडऩे इच्छुक दावेदारों का नब्ज टटोलने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। आज त्रिवेदी ने गिरीश देवांगन के साथ मिलकर चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदारों से सीधी बात की।
माना जा रहा है कि त्रिवेदी एक रिपोर्ट बनाकर संगठन को जल्द सौंपेंगे, जिसमें चुनाव रण में सक्षम दावेदारों से पार्टी नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा। कांग्रेस ने महापौर की टिकट के लिए काफी जोर आजमाईश चल रही है। राजनांदगांव महापौर का पद अनारक्षित होने से कांग्रेस में दावेदारों की लंबी फेहरिश्त दिख रही है। चुनाव लडऩे के लिए कई दावेदार कमर कस चुके हैं। इसी तरह जिले के नगर पालिका और पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भी काफी गहमा-गहमी नजर आ रही है। इससे पहले त्रिवेदी और देवांगन का कांग्रेस भवन में पार्टी नेताओं ने स्वागत किया।
इस दौरान कुलबीर सिंह छाबड़ा, भागवत साहू, जीतू मुदलियार, अमित चंद्रवंशी, सूर्यकांत जैन, आसिफ अली, राजेश चौहान, सुदेश देशमुख, हेमा देशमुख, श्रीकिशन खंडेलवाल, मनीष गौतम, प्रवीण मेश्राम, धीरज कनौजे, निखिल द्विवेदी, माया शर्मा, नरेश डाकलिया, अशोक फडऩवीस, शरद पटेल, मेहुल मारू, रूपेश दुबे, मन्ना यादव शामिल थे।