सरगुजा

दुपहिया चोरी, नाबालिग पकड़ाया
10-Jan-2025 10:21 PM
दुपहिया चोरी, नाबालिग पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,10 जनवरी। दुपहिया वाहन चोरी के मामले में नाबालिगको थाना मणीपुर पुलिस टीम ने पकड़ा है। बालक के कब्जे से चोरी किया गया बुलेट वाहन बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक़ पसुखदेव डनसेना निवासी निमोही डबरा थाना जांजगीर चापा हाल मुकाम लक्ष्मीपुर थाना मणीपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 जनवरी की रात्रि 8 बजे से 6 जनवरी की रात 8 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किराया रूम से प्रार्थी के ग्रे कलर के बुलेट वाहन को चोरी कर लिया गया है।

पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्रे कलर का बुलेट मोटरसायकल बिना चाबी एवं बिना नंबर प्लेट के नमनाकला पावर हाउस साइड घूम रहा है। गाड़ी का पेट्रोल टंकी का लॉक भी टूटा हुआ है।

संदेही को नमनाकला पावर हाउस के पास से पकडक़र पूछताछ की गई एवं मौक़े से संदेही के कब्जे में रखे बुलेट के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर टाल मटोल करने लगा।

कड़ाई से पूछताछ करने पर बुलेट चोरी क रना स्वीकार किया। पुलिस टीम ने नाबालिगके कब्जे से बुलेट मोटरसायकल जब्त किया। नाबालिग के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से पकडक़र न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news