मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

जब्त हजारों लीटर शराब की बोतलों पर चलाई जेसीबी
09-Jan-2025 8:22 PM
जब्त हजारों लीटर शराब की बोतलों पर चलाई जेसीबी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 9 जनवरी। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा दर्ज प्रकरण में जब्त मदिरा के नष्टीकरण की कार्रवाई की। लगभग 11 हजार लीटर देशी-विदेशी शराब को जेसीबी की मदद से नष्ट किया गया। नष्टीकरण की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई तथा थानावार पंचनामा तैयार किया गया। जब्त मदिरा नष्टीकरण हेतु ग्राम चैनपुर स्थित पुराना एसएलआरएम सेंटर का चयन किया गया। नष्टीकरण हेतु चयन भूमि ग्राम चैनपुर स्थित पहाड़ मद की शासकीय भूमि में दोपहर 12 बजे नष्टीकरण की कार्रवाई प्रारंभ की गई।

सर्वप्रथम संबंधित थाना के थाना प्रभारी से दर्ज प्रकरण तथा प्रकरण के अंतर्गत जब्त देशी-विदेशी मदिरा की सूची प्राप्त कर प्रकरणवार जब्त मदिरा की मात्रा का भौतिक सत्यापन किया गया। भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् जब्त मदिरा को जेसीबी में माध्यम से नष्ट किया गया।

मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र से सबसे अधिक 3 हजार 435 लीटर शराब नष्ट

नष्टीकरण में थानावार केल्हारी से 5 प्रकरणों में 31 लीटर, झगराखंड से 28 प्रकरणों में 924.425 लीटर, कोटाडोल से 2 प्रकरणों में 13.86 लीटर, जनकपुर से 6 प्रकरणों में 97.84 लीटर, चिरमिरी से 36 प्रकरणों में 564.25 लीटर, खडग़वां से 59 प्रकरणों में 2828.82 लीटर, मनेंद्रगढ़ से 64 प्रकरणों में 3435 लीटर तथा पोंड़ी से 14 प्रकरणों में 3090.37 लीटर कुल 10985.57 लीटर मदिरा का नष्टीकरण किया गया। नष्टीकरण की प्रक्रिया के पश्चात् अवशेष कांच के टुकड़े को एक गड्ढा खोदकर अधोमृदित कर निराकरण किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news