मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

पत्रकारों ने मुकेश के हत्यारों को फांसी की मांग की
07-Jan-2025 2:42 PM
पत्रकारों ने मुकेश के हत्यारों को फांसी की मांग की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 जनवरी।
बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या को लेकर जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में पत्रकारों ने रोष जताया और पं. दीनदयाल चौक में मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

पत्रकारों की मांग है की इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जाये साथ ही आरोपियों की पूरी संपत्ति राजसात किया जाये।
पत्रकारों के द्वारा स्व. मुकेश चंद्राकर की तस्वीर के समक्ष कैंडल जलाया गया और मुकेश चंद्राकर अमर रहे, हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाए गए। साथ ही पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर मुकेश को श्रद्धांजलि अर्पित की और आक्रोश जताया। 

एमसीबी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह और मनेन्द्रगढ़ पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रवीण निशी ने संयुक्त रूप से जहां मुकेश के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने मांग की, वहीं सतीश गुप्ता ने कहा कि बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी हो। आए दिन पत्रकारों को झूठे मामले में फंसाना, मारपीट करना अब आम हो गया है। ऐसे उत्पीडऩ से पत्रकारों को रोज गुजरना पड़ता है।

पत्रकार विनीत जायसवाल ने कहा कि इस घटना ने एक बार फिर यह साबित किया है कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ, पत्रकारिता, आज गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। 
ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। 

इस दौरान प्रमुख रूप से रफीक मेमन, खगेन्द्र यादव, धीरेन्द्र विश्वकर्मा, शराफत अली, कृष्णा वस्त्रकार, राजकुमार केशरवानी, सुरेश मिनोचा, राजेश सिन्हा, मृत्यंजय सोनी, अशोक कुजूर, राजेश साहू, गोपाल रैकवार, आदित्य अग्रवाल, कृष्णा सिंह बाबा, किशनदेव साह, राज किशोर सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह एवं ईशे दास उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news