बोड़ला, 5 जनवरी।कबीरधाम जिला कलेक्टर सी एम एच ओ तथा बीएमओ के निर्देशानुसार बोड़ला नगर पंचायत के प्रत्येक वार्डों में स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए आयुष्मान कार्ड के ब्लॉक समन्वयक श्रीवास ने बताया की उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश में नगर पंचायत क्षेत्र में शिविर लगाकर स्मार्ट कार्ड बनाए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है, इसलिए पूरी टीम के साथ प्रशिक्षक प्रेमा पटेल, मितानिन-टिकैतीन, हीरामती, विद्या विश्कर्मा नगर पंचायत बोड़ला वार्ड क्रमांक 4 में , छूटे हुए हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु शिविर आयोजित कर निर्धारित समय में उपस्थित होकर कार्य किया जा रहा है।
शिविर में30 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड सफलता पूर्वक बनाया गया।