दंतेवाड़ा, 12 दिसंबर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में आगामी 15 दिसंबर को प्रवास होगा। इस दौरान दंतेवाड़ा जिले से भी मांझी एवं चालकी का दल उक्त कार्यक्रम में शामिल होगा। आदिवासी विकास विभाग द्वारा जिले के समस्त मांझी एवं चालकी को भेजने के इंतजाम किए गए हैं। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के एस मसराम ने बताया कि सभी मांझी व चालकी आदिवासी सभ्यता के विशेषज्ञ है। इनके माध्यम से संस्कृति का प्रचार प्रसार होता है। सभी सदस्यों को भेजने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिससे सभी सदस्यों को सुविधापूर्वक कार्यक्रम में शामिल कराया जा सके।