दन्तेवाड़ा

हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने पेड़ों की बलि
13-Dec-2024 9:37 AM
हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने पेड़ों की बलि

बचेली, 12 दिसंबर। हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने के लिए पेड़ों को ही काट दिया गया। यह मामला बचेली नगर के वार्ड क्रं. 4 स्थित शासकीय सरस्वती एवं आदर्श विद्यालय का है। वर्तमान में स्कूल को पीएमश्री का दर्जा मिल चुका है।

स्कूल परिसर के पीछे की ओर कई पेड़ों को काटकर उस जगह पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया गया है। यह स्कूल 2017 में एनएमडीसी सीएसआर के द्वारा निर्माण किया गया था। उद्घाटन के दौरान कई पौधे स्कूल परिसर में रोपे गये थे। इसके अलावा भी एक व्यक्ति द्वारा समय-समय पर विद्यालय परिसर में नीम, आंवला, काजू, आम, जामुन के पौधे लगाये जाते रहे हंै।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि पेड़ों को काटना गलत है, ऐसा क्यों किया गया गया है पता कर, इसकी जांच के बाद गलत पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी, साथ ही इस संबंध में नोटिस जारी किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news