‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 दिसंबर। निकायों के नियमित कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। नियमित कर्मचारियों के पूर्व 3 दिसंबर से प्लेसमेट कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे हैं। अस्थायी व नियमित दोनों तरह के कर्मियों के हड़ताल पर जाने से निकाय कामकाज प्रभावित हो रहा है। नगर में पेयजल, बिजली व कार्यालयीन काम ठप पड़ गया है। कार्यालय के मेन गेट पर ताला लगे होने से कार्यालय पहुंचे कई लोगों को वापस लौटना पड़ा। निकाय में नियमित व प्लेसमेंट समेत सभी 126 कर्मचारियों ने सामूहिक तौर पर आंदोलन शुरू कर दिया है।
जानकारी हो कि नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले जिले के बेमेतरा नगर पालिका, बेरला, साजा, परपोड़ी, देवकर, दाढ़ी, नवागढ़, थानखहरिया, मारो व भिंभौरी नगर पंचायत के नगरीय निकाय के कर्मचारी अपने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार से रायपुर के तूता में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए।
जिला अध्यक्ष संजय मोटवानी ने बताया कि उनके संगठन के द्वारा पूरे प्रदेश स्तर पर मांग की जा रही है, जिसमें मुय मांगों में निकाय के कर्मचारियों को ट्रेजरी के माध्यम से वेतन भुगतान करने, ओल्ड पेंशन योजना लागू करने, अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने, कर्मचारियों को पदोन्नति करने, छठवें व सातवें वेतनमान की एरियर राशि प्रदान करने, ठेका पद्धति समाप्त करने संबंधी मांगें शामिल हैं। राज्य शासन द्वारा इस संबंध में एक तारीख को वेतन भुगतान किए जाने आदेश भी दिया गया किंतु निकायों के अधिकारी आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। बताया गया कि पूर्व में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर चुके हैं लेकिन शासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शासन द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं की गई है सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। नगरीय निकाय के कर्मचारी आगामी निकाय चुनाव में कर्मचारी वा परिवार के सदस्य मतदान में भाग नहीं लेंगे।
इस संबंध में कर्मचारियों से निकाय चुनाव मतदान में भाग नहीं लेने संबंधी प्रपत्र भरवाकर निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर व विभागीय मंत्री नगरीय प्रशासन को पत्र प्रेषित करने की तैयारी कर रहे हैं। जिले के सभी 9 निकायों में कार्यरत 300 कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं, जिसमें आरआई, उपअभियंता, लेखापाल, पंप ऑपरेटर, भृत्य, पंप चालक, वाहन चालक, सहायक ग्रेंड-3, पंप कुली, कैशियर शामिल हैं, जिसकी वजह से जिला मुयालय में पहले दिन व्यवस्था प्रभावित हुई। हड़ताल की वजह से सुबह नलों में पानी देर से आया। स्टीट लाइट भी जलती रहीं। कई स्थानों पर कचरा का ढेर होने से गंदगी नजर आई। कार्यालय में काम लेकर आने वालों को बाहर से ही लौटना पड़ा। अपने-अपने वार्ड में व्यवस्था संभालने के लिए पार्षदों को समाने आना पड़ा। सुबह पानी टेंकर के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह सीएमओ कोमल ठाकुर नगर की व्यवस्था देखने स्वयं निकले।
किसी ने सुध नहीं ली, अधिकारी व सत्ताधीशों ने दूरी बनाई
हड़ताल अवधि में प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों की सुध लेने नहीं पहुंचा और न ही इनके द्वारा प्रस्तुत मांगों की सराहना की। जिले के नगर पालिका एवं पंचायतों में वेतन की किल्लत बनी रहती है। यह जानते हुए भी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोई कड़े कदम नहीं उठाए जाते, जिससे विवश होकर कर्मचारी हड़ताल करने को मजबूर हैं। बेमेतरा नगर पालिका के प्लेसमेंट कर्मचारियों द्वारा मांगों के नारे लगाकर नगरीय प्रशासन के प्रति अपना आक्रोश नारे के जरिए जाहिर कर रैली जयस्तंभ चौक से प्रारंभ कर नवीन बाजार पुराना बस स्टैंड होकर वापस स्तंभ चौक पहुंची। प्लेसमेंट कर्मचारी जिला अध्यक्ष राजेश पवार ने बताया कि आगामी दिवसों में भी मांग पूरी नहीं होने तक अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगी।
हमारे साथ गलत हो रहा है
कर्मचारियों का कहना है कि जिस प्रकार शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करके अपने निकाय अपने जिले के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। उसी प्रकार शासन का भी कर्तव्य है कि वह हम कर्मचारियों की मांगों को पूर्ण करे। आखिर हम नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी व अन्य सरकारी विभागों से अधिक शासन की महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांयोजनाओं को संभालते आए हैं किंतु हम कर्मचारियों के साथ नाइंसाफी की जाती है।
अन्य निकाय वाले भी दे रहे समर्थन
3 तारीख से जिला मुख्यालय में प्लेंसमेंट कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे हैं, जिसके कारण नगर की समुचित व्यवस्था पूर्व से ही गड़बड़ाई हुई है। कर्मचारी तहसील कार्यालय के सामने धरना में बैठे हुए हैं, जिनको समर्थन देने के लिए साजा, बेरला, नवागढ़, मारो, परपोड़ी समेत सभी निकाय के कर्मचारी समर्थन देने पहुंच रहे हैं। कर्मचारी अपने-अपने निकाय क्षेत्र में रैली निकालकर समर्थन जुटा रहे हैं। निकाय के सभी कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने की वजह से नागरिकों को होने वाली समस्या को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला साहू से संपर्क कर पक्ष जानने का प्रयास किया गया पर अध्यक्ष ने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं बेमेतरा नगर पालिका सीएमओ कोमल ठाकुर ने बताया कि बुधवार से नियमित कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गए हैं। फिलहाल स्वयं भी रायपुर के निर्वाचन प्रशिक्षण में हैं।