राजनांदगांव

मेयर ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण
09-Dec-2024 3:44 PM
मेयर ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 दिसंबर। नगर निगम द्वारा पेंड्री के अटल आवास में मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत निर्मित एवं मोहिद्देसे आजम मिशन स्कूल के पास महापौर निधि अंतर्गत 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का शनिवार को महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने वार्डवासियेां एवं सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में लोकार्पण किया। कार्यक्रम में  मधुकर वंजारी, शकीला बेगम, पंकी साहू,  रईस अहमद शकील, हाजी तनवीर अहमद, इब्राहिम भाई मुन्ना,  इशाक खान व कमलेश साहू उपस्थित थे।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मोहिद्देसे आजम मिशन स्कूल छोटे रूप में संचालित होकर आज बड़े स्कूल के रूप में संचालित हो रहा है। स्कूल के संचालकों के द्वारा विद्यार्थियो को उच्च शिक्षा के साथ-साथ सभी सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसका प्रमाण यहां के विद्यार्थियों की संख्या को देखकर होता है। उन्होंने कहा मुझे भी इस स्कूल में सहभागी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और समाज की मांग पर आज मेरे निधि से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि पार्षद एवं वार्डवासियों की सक्रियता से भवन का निर्माण हुआ। जिसमें इस क्षेत्र के रहवासियों को विभिन्न आयोजनो के लिये एक उचित स्थान मिल गया। इस अवसर पर निगम का तकनीकि अमला सहित मिशन स्कूल के संचालक, शिक्षक व वार्डवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news