आबकारी विभाग का घेराव व आंदोलन की चेतावनी
युकांईयों ने आईना दिखाकर सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर। युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिले में बढ़ते आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने व ठोस कार्रवाई की मांग की। सोमवार को युकांईयों ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते पुलिस अधिकारियों को आईना दिखाया। साथ ही उचित कार्रवाई नहीं होने पर आगामी दिनों आबकारी विभाग का घेराव कर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई।
सोमवार को राजनांदगांव के युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिले में बढ़ते नशा, सट्टा एवं अपराध पर लगाम लगाने की मांग रखी। युकांईयों ने कहा कि गत् एक वर्ष में राजनांदगांव शहर नशा की चपेट में लिप्त हो चुका है। हर वार्ड व मोहल्ले में धड़ल्ले से शराब, गांजा एवं सट्टा खाईवाली की जा रही है। जिसके चलते अपराध चरम पर है। अपराध की दिशा में जुआ, सट्टा व्यापार के रूप में एवं धारदार औजार शहर के चारों दिशा में नाबालिग और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के पास उपलब्ध है।
उक्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक थाना अंतर्गत विभिन्न मुख्य सरगना भी है, जो यह नशे एवं सट्टा और अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं। साथ ही नशा और जुआ-सट्टा का जाल हर वार्ड व मोहल्ले में फैलाए हैं। इसके साथ ही विभिन्न ढ़ाबा में खुलेआम शराब परोसा जा रहा है। जिसके चलते आए दिन मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
युकांईयों ने कहा कि उक्त विषय पर पूर्ण रूप से सट्टा, गांजा एवं शराब कोचियों के सरगना मुख्य लोगों पर कठोर कार्रवाई कर शहर का वातावरण स्वच्छ करें अन्यथा 7 दिन के भीतर उचित परिणाम नहीं आने पर युवा कांग्रेस द्वारा आबकारी विभाग का घेराव कर मुख्य लोगों का चेहरा सामने लाकर उक्त आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान युकां प्रदेश महासचिव मानव देशमुख, प्रदेश सचिव कुबेर वैष्णव, जिला शहर अध्यक्ष गुरभेज माखीजा समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।