राजनांदगांव

विद्यार्थी सुविधा का ध्यान रखें तथा सकल नामांकन अनुुपात बढ़ाए महाविद्यालय - प्रसन्ना
08-Dec-2024 3:20 PM
विद्यार्थी सुविधा का ध्यान रखें तथा सकल नामांकन अनुुपात बढ़ाए  महाविद्यालय -  प्रसन्ना

उच्च शिक्षा सचिव ने प्राचार्यों को दिए निर्देश

राजनांदगांव, 8 दिसंबर। उच्च शिक्षा विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. ने राजनांदगांव जिला पंचायत के सभागृह में दुर्ग संभाग के प्राचार्यों की गत् दिनों बैठक ली। बैठक में दुर्ग संभाग के 86 कॉलेजों के प्राचार्य शामिल रहे। उच्च शिक्षा सचिव आर प्रसन्ना ने जिला पंचायत सभाकक्ष में सुबह करीब साढ़े दस बजे से दोपहर ढाई बजे तक करीब चार घंटे तक मैराथन बैठक ली। उच्च शिक्षा सचिव ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों की समीक्षा करते कॉलेज के प्राचायों से विस्तार से चर्चा की और उनकी समस्याएं, सुझाव भी पूछे। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से कॉलेजों में शिक्षा एवं अन्य गतिविधियों की समीक्षा की। 

श्री प्रसन्ना ने संभाग के महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष में प्रवेश की स्थिति की समीक्षा करते जिन महाविद्यालयों में कम प्रवेश हुए हैं, वहां अगले शिक्षा सत्र में प्रवेश बढ़ाने प्राचार्यों को निर्देशित किया।

स्वीकृत सीट संख्या के विरूद्ध शत-प्रतिशत नामांकन दर्ज हेतु महाविद्यालयों द्वारा पोषक-विद्यालय संपर्क अभियान चलाने कहा। उन्होंने कहा की वर्तमान में प्रदेश की सकल नामांकन अनुुपात 19.6 है, उसे नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार 2035 तक 50 प्रतिशत करना है। जिसके लिए प्रवेश में वृद्धि करना होगा।  बैठक में क्षेत्रीय अपर संचालक डॉ. राजेश पांडेय , संयुक्त संचालक डॉ. जीए धनश्याम, ओएसडी डॉ. डीके श्रीवास्तव एवं ओएसडी हिमांशु वर्मा तथा सभी महाविद्यालयों के प्रचार्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news