राजनांदगांव

मंदिर से प्रतिमा चोरी आरोपी गिरफ्तार
08-Dec-2024 3:17 PM
मंदिर से प्रतिमा चोरी आरोपी गिरफ्तार

प्रतिमा को छुपाकर रखा था घर पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर।
ग्राम चिद्दो स्थित मंदिर से गणेशजी, शिवलिंग, बैल और हनुमान जी की मूर्ति को चोरी करने वाले आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने चोरी किए गए मूर्तियों को बरामद कर लिया। 

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चिद्दो निवासी दीपक कुमार साहू ने 3 दिसंबर को डोंगरगढ़ थाना में रिपोर्ट कराया कि ग्राम चिद्दो से डोंगरगढ़ आने वाले रोड़ किनारे नाला पुल के पास स्थित एक सार्वजनिक पुराने मंदिर में गणेशजी, शिवलिंग, बैल एवं हनुमानजी की मूर्ति विराजमान किया गया था। 3 दिसंबर को सुबह पूजा करने गया तो देखा कि हनुमानजी की मूर्ति नहीं थी। इससे पहले एक दिसंबर को गणेशजी की मूर्ति, शिवलिंग एवं बैल की मूर्ति नहीं था। 3 दिसंबर को हनुमान जी का मूर्ति नहीं होने पर शंका हुआ और कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है एवं पूजा सामान को बिखेर दिया है, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा है कि रिपोर्ट पर डोंगरगढ़ थाना में धारा. 299, 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मूर्तियों की पता तलाश के लिए एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के निर्देश पर डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन में थाना डोंगरगढ़ एवं सायबर सेल राजनांदगांव का टीम गठित किया गया था। उक्त दोनों टीम अलग-अलग एंगल से अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मूर्तियों की पतातलाश में जुट गई। टीम को सूचना मिली कि ग्राम बछेराभाठा निवासी भुवन चंद्रवंशी अपने घर में मूर्ति रखा है कि सूचना पर भुवन चंद्रवंशी उम्र 35 साल का पता तलाश कर पूछताछ किया, जो आरोपी अपने मोटर साइकिल से ग्राम चिद्दो आकर मंदिर में रखे गणेशजी, शिवलिंग, बैल मूर्ति एवं हुनमानजी के मूर्ति को चोरी कर अपने घर के आलमारी में छुपाकर रखना बताने पर पुलिस आरोपी के घर पहुंचकर आरोपी के घर अंदर रखे आलमारी से गणेशजी, शिवलिंग, बैल मूर्ति एवं हुनमानजी के मूर्ति को बरामद कर मोटर साइकिल सहित जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news