‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 6 दिसंंबर। सरगुजा जिला के उदयपुर में देर रात चोरों ने बालाजी मेडिकल स्टोर, पप्पू जनरल स्टोर और कृषि विभाग कार्यालय के ताले तोडक़र नगदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया।
बालाजी मेडिकल स्टोर में चोरों ने लगभग 2,500 रुपये नगद सहित अन्य सामान चुरा लिये। वहीं, पप्पू जनरल स्टोर के निरीक्षण में पता चला कि चोरों ने ताला काटने के लिए इलेक्ट्रिक कटर का उपयोग किया। इस स्टोर से चोरों ने लगभग 5,000 रुपये नगद पर हाथ साफ किया।
इसके अलावा, कृषि विभाग कार्यालय के मुख्य गेट का ताला तोडक़र चोर अंदर घुसे और अलमारी में रखे सामान को बिखेर दिया। हालांकि, कार्यालय से चोरी गए सामान की पूरी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
सीसीटीवी कैमरे को किया क्षतिग्रस्त
चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के दौरान सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है।
व्यापारियों और ग्रामीणों में आक्रोश
चोरी की इन घटनाओं से व्यापारी और ग्रामीण आक्रोशित हैं। उन्होंने पुलिस की रात्रि गश्त को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि यदि मुख्य मार्ग पर यह स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा का क्या हाल होगा।
व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उदयपुर में पहले भी कई चोरी की घटनाएं हुई हैं, लेकिन अब तक इनमें शामिल अपराधियों का सुराग नहीं लग पाया है।पुलिस ने घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और चोरों की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।