‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 दिसंबर। जिले के घरघोड़ा ब्लॉक में संचालित एनटीपीसी कोयला खदान लगातार उत्खनन, कोयला परिवहन के अलावा बेहतर रख रखाव और बिना किसी दुर्घटना के संचालित हो रही है। इतना ही नहीं उर्जा उत्पादन के लिये कोयले की निरंतर उपलब्धता बनाये रखने के लिये एनटीपीसी तलईपल्ली महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
तलईपल्ली के महाप्रबंधक अजय यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए इसकी जानकारी दी। बातचीत के दौरान उन्होंने हर साल तलईपल्ली से कोयला उत्खनन के रिकार्ड बनाने के अलावा पुसौर ब्लॉक में संचालित एनटीपीसी लारा को कोयला सप्लाई में भी बड़ी पहल और अन्य जगहों में भी नियमानुसार कोयला की सप्लाई बनाये रखने के मामले की जानकारी दी।
बातचीत के दौरान एनटीपीसी तलईपल्ली के महाप्रबंधक अजय यादव ने बताया कि लास्ट इयर उन्होंने 7 मिलियन कोल उत्पादन किया था। इस साल हमारा लक्ष्य 10.5 मिलियन का है, हमारा जो प्री गे्रड केपीसिटी है वह 25 मिलियन टन का है, जिसे हम 4 साल तक पूरा कर लेंगे। लारा में हमारा 7 मिलियन टन के आसपास कोयला जाता है वहां दो और यूनिट की स्थापना हो रही है। जिसके बाद 15 टन के आसपास कोयला लारा पहुंचेगा। इसके बावजूद जो कोयला बचेगा वह एनटीपीसी के स्टेशन में जाएगा। कोल उत्पादन के चलते कई कोयला खदान बंद होने के कगार पर उन्होंने कहा कि एनटीपीसी को कोयला क्षेत्र में आने से साल में हमारा लक्ष्य 40 मिलियन टन का है। देश में करीब हजार मिलिटन टन कोयला उत्पादन होता है। उसमें एनटीपीसी अच्छा योगदान करेगा।
इस तरह से एनटीपीसी धीरे-धीरे आगे कदम बढ़ा रहा है और उनका लक्ष्य 100 मिलिटन टन का है। रेल लाइन बिछने से ही कोयला डिस्पेच होता है वह ज्यादा होता है। आप देख सकते हैं कि ट्रक से कोयला जाने से ज्यादा मात्रा में कोयला नही जा पाता। तलईपल्ली अपने लक्ष्य पर अग्रसर है जो भी उन्हें लक्ष्य मिला है उसे वो पूरा करते जा रहे हैं।
अभी तक तलईपल्ली एनटीपीसी में किसी प्रकार की कोई दुर्घटना या कोई केजुलटी नहीं हुई है। यहां काम करने वाले लोगों को रोजाना तीन पालियों में सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हैं।