‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर। पुराने मंत्रालय और लाल गंगा कांप्लेक्स के पीछे राजीव आवास में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक का नाम करण तांडी बताया गया है । गोलबाजार पुलिस मर्ग दर्ज कर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ थाने में चोरी का एक पुराना मामला दर्ज था। पुलिस को इसका चालान पेश करना था। परिजनों का आरोप है कि चालान पेश करने संबंधित विवेचना अधिकारी, और स्टॉफ पैसे की मांग कर रहे थे। जो वे देने में असमर्थ थे। करण को आज थाने बुलाया गया था। उससे पहले उसने रात को फांसी लगा ली। इससे पहले गोलबाजार पुलिस पर सुपारी लेकर दुकान खाली कराने के मामले के आरोपी हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कार्रवाई न करने के आरोप लगते रहे हैं। इस मामले के आरोपी अब तक पकड़ से बाहर है।