‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 दिसंबर। कचना ध्रुवा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू शामिल हुए। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ दिनेश साहू, जनपद सदस्य दीपक चंद्राकर, सरपंच गोकुल राम ध्रुव, ग्रामीण अध्यक्ष कुन्दन निर्मलकर, उप सरपंच मोहन देवांगन, कुंजलाल यदु, उत्तम चंद्राकर, प्रेमलाल देवांगन, हरिणायक आदि अतिथि के रूप में मौजूद थे।
रासेयो स्वयंसेवको ने शिविर समापन पर पारम्परिक खेल जिसमें फुगड़ी, लोटा दौर, मटका फोड़, रस्सा कशी, कुर्सी दौड़ आदि विविध खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि रूपसिंग साहू द्वारा महाविद्यालय का प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रूपसिंग साहू ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने शिविर में जो सिखा है, वह उस पर पूरी तरह से अमल करें। तभी उसका फायदा होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य समाज सेवा के प्रति जागरुक करना है। इसलिए हमारे अंदर सेवाभाव से सहयोग करने की भावना होनी चाहिए। तभी हम गांव क्षेत्र व समाज का विकास कर सकते है। उन्होंने मुख्यमंत्री सांस्कृतिक प्रोत्साहन स्वेच्छानुदान योजना से बीस हजार एवं ग्रामवासियों के मांग पर शीतला मंदिर ज्योति कक्ष जीर्णोद्धार के लिए 6 लाख की घोषणा की।
वहीं ग्राम विकास समिति अध्यक्ष कुन्दन निर्मलकर ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन से छात्र-छात्राओं को अच्छा करने व सीखने की प्ररेणा मिलती है। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर अच्छी प्रस्तुति दी। जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। उपसरपंच मोहन देवांगन ने कहा कि शिविर में जो कुछ भी सिखाया गया आप स्वयं सेवक छात्र-छात्राएं उसे अपने जीवन में उतारे और अनुशासन में रहकर आगे बढ़े। प्राचार्य डॉ डीके साहू ने शिविर में सहयोग प्रदान करने हेतु ग्राम वासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वयं सेवकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दिए। तत्पश्चात रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत संगीत, नृत्य नाटिका, शिक्षाप्रद हास्य प्रहसनों के माध्यम से ग्रामवासियो का मनोरंजन किया। सहायक कार्यक्रम व क्रीड़ा अधिकारी प्राध्यापक तरुण निर्मलकर ने समस्त ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए शिविर के समाप्ति की घोषणा की।
कार्यक्रम में नानक राम साहू, भारत साहू, लाला यदु, रानीपरतेवा पूर्व सरपंच हेमलाल नेताम, नारायण साहू, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक आरआर कुर्रे, विनोद यादव, पुकेश साहू, निर्मला यादव, आरती साहू, शेखर ठाकुर, दाऊलाल निषाद, पोखन ठाकुर, हेमंत ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।