महासमुन्द

दुवा दुकान का ताला तोड़ नगदी चोरी, सीसीटीवी में चोर कैद
06-Dec-2024 2:25 PM
दुवा दुकान का ताला तोड़ नगदी  चोरी, सीसीटीवी में चोर कैद

महासमुंद, 6 दिसंबर। महासमुंद शहर के बस स्टैंड में स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में बुधवार रात चोरों ने शटर का ताला तोडक़र मेडिकल स्टोर के गल्ले में रखे नगद 60 हजार रुपए चोरी कर लिया। घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। मामले में गुरुवार सुबह मेडिकल संचालक ने महासमुंद थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मेडिकल स्टोर के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरों का फुटेज कैद हो गया है। बदमाशों ने अपने चेहरे में नकाब लगाया हुआ था। इसके चलते पहचान नहीं हो पाई है। रात करीब 8.30 बजे मेडिकल संचालक दुकान को बंद कर घर चला गया। दूसरे दिन सुबह जब मेडिकल स्टोर पहुंचा तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है। शटर हल्का उठा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखा 60 हजार रुपए गायब थे। चोरों ने अंदर सामान को बिखरा दिया था। वहीं मेडिकल स्टोर के संचालक का कहना है कि मेडिकल स्टोर में 50-60 हजार रुपए रखे थे। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पतासाजी की जा रही है। मालूम हो कि सम्लेश्वरी मंदिर में तीन बार चोरी हो चुकी है लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। बीते दिनों 3 महीने से महासमुंद में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। ज्यादातर चोरी की घटनाओं में चोर पहले से ही दुकानों, घरों में रेकी करते है। ताकि पकड़े न जा सके। इसके चलते चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस सीसीटीवी के फुटेज में आए व्यक्ति की तलाश कर रही है। बीते दिनों बसना सम्लेश्वरी मंदिर में हुए चोरी के मामले में अब भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इस मंदिर में तीन बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है। चोरी की घटना के बाद से नगरवासी दहशत में है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news