राजनांदगांव

भीम के नाम रक्तदान शिविर कल
05-Dec-2024 2:27 PM
भीम के नाम रक्तदान शिविर कल

महापरिनिर्वाण दिवस पर विविध आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 राजनांदगांव, 5 दिसंबर।
डॉ. बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर एक दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। कल 6 दिसंबर को ‘भीम के नाम रक्तदान’ कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सिविल लाइन स्थित डॉ. बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर सांस्कृतिक भवन में सुबह 10 से शाम 5 बजे आयोजित किया गया है। 

रक्तदान प्रभारी संदीप कोल्हाटकर ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन बौद्ध कल्याण समिति राजनांदगांव के द्वारा किया गया है। जिसमें युवाओं से महामानव डॉ. आम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर रक्तदान करने की अपील की गई है। कार्यक्रम में बीपी मेश्राम, डॉ. केएल टांडेकर, डॉ. पीएल वासनिक, कन्हैयालाल खोब्रागढ़े, मानिकचंद घोड़ेसवार, एमबी अनोखे, प्रशांत सुखदेवे, धनराज वैद्य, दीपक काटांगले, डीपी नोन्हारे, अमर वासनिक, यादोराम भिमटे, नंदा मेश्राम, बुद्धिमित्रा वासनिक, वंदना मेश्राम, मायादेवी निकोसे, सुनिता इलमकार  शामिल हैं।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news