‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 5 दिसंंबर। सरगुजा सिने आर्ट एसोसिएशन की बैठक देर शाम होटल आर्यन में सम्पन्न हुई जिसमें सर्व सम्मति से उमाशंकर गुप्ता अध्यक्ष, राहुल पांडेय सचिव, जितेंद्र विंदु को कोषाध्यक्ष, माही सिंह राजपूत सह सचिव, आनंद गुप्ता, दिनेश केहरी, देवेश बहेरा, प्रणव चक्रवर्ती, रानू साहू, दिनेश सिन्हा को उपाध्यक्ष चुना गया।
ज्ञात हो कि सरगुजा सिने आर्ट एसोसिएशन सरगुजा संभाग में कलाकारों के लिए काम करने वाली एक मात्र संगठन है, जो पिछले 2 सालों से कलाकारों के हित में काम कर रही है, हाल ही में इस संगठन द्वारा गौ सेवा हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए एक थिएटर का भी मंचन किया गया था जिसे लोगों ने काफी सराहा था।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान संगठन के अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि नई कार्यकारिणी में ज्यादा से ज्यादा युवाओं तथा महिलाओं को जगह दिया गया है ताकि संगठन को एक नई ऊर्जा दिया जा सके।