बलरामपुर

युवक की मिली लाश
04-Dec-2024 10:31 PM
युवक की मिली लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 4 दिसंंबर। थाना रामानुजगंज अंतर्गत मितगई ग्राम में मंगलवार को 22 वर्षीय युवक का पेड़ पर लटका हुआ लाश मिला,जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इधर सूचना पर पहुंची रामानुजगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार की शाम करीब 4 बजे अजय अगरिया (22), ग्राम मितगई निवासी का घर के करीब एक पेड़ पर लटका हुआ शव मिला। परिजनों ने इसकी सूचना रामानुजगंज पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।

रामानुजगंज थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि इस मामले में पंचनामा करने के बाद मर्ग कायम कर लिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news