बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
वाड्रफनगर, 26 नवंबर। आज चौकी वाड्रफनगर, थाना बसंतपुर पुलिस ने बाजार क्षेत्र में हुई दुकान चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
चौकी प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी अजय यादव वाड्रफनगर ने 25 नवम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23 नवम्बर की रात अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान के साइड का करकट काटकर उसमें रखे सरसों तेल, रिफाइंड तेल, महुआ तथा 10,060 मूल्य का सामान चोरी कर लिया था। रिपोर्ट पर धारा 305, 331(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मुखबिर की सूचना और तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में मनजीत कुमार कुशवाहा, प्रकाश कुशवाहा, चंद्रिका कुशवाहा तीनों निवासी कोतराही, संदीप कुमार कुशवाहा निवासी बेतो विशाल कुशवाहा निवासी पेंडारी शामिल हैं।
आरोपियों के कब्जे से प्लास, रिंच, पाना, चोरी किया हुआ महुआ, नगद राशि सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। शेष चोरी गए सामान की तलाश जारी है।
पुलिस ने 26 नवंबर को सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय बलरामपुर में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


