राजनांदगांव, 3 दिसंबर। एक नाबालिग युवती से प्रेम करता हूं कहकर जबर्दस्ती छेड़छाड़ व परेशान करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर कार्रवाई की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 6 मई 2024 को सुबह करीब 9.30 बजे बरबसपुर निवासी गुलशन वर्मा (19) प्रार्थिया के घर चला गया, जहां उसके माता-पिता काम पर गए थे। घर पर कोई नहीं था, तब गुलशन द्वारा नाबालिग को गंदा काम करने प्रेरित करने लगा। मना करने पर आरोपी गुलशन वर्मा द्वारा जबर्दस्ती प्रार्थिया के साथ छेड़छाड़ किया। आरोपी द्वारा प्रार्थिया को मानसिक तनाव देता था। लगातार आरोपी गुलशन वर्मा द्वारा अलग-अलग नंबरों से प्रार्थिया के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर परेशान करता थ। लिखित आवेदन पर आरोपी के विरूद्ध घुमका थाना द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। घुमका थाना प्रभारी निरीक्षक बसंत कुमार बघेल के नेतृत्व में तत्काल घुमका पुलिस द्वारा आरोपी को ग्राम बरबसपुर से 2 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष रिमांड के लिए पेश किया गया।