यूपी के 3 तांत्रिक पर जुर्म दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 दिसंबर। धमतरी में तंत्र-मंत्र से पैसों की बारिश कराने के नाम पर 52 लाख से ज्यादा की ठगी हो गई। बाबा ने घर में रुपयों की बारिश और सुख शांति की बात कही थी। आरोपी ने खाते में रुपए ऑनलाइन माध्यम से जमा कराए। आरोपी पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी देता था।
कुरूद थाना क्षेत्र में आरोपी बाबा ने पीडि़त को तंत्र-मंत्र के माध्यम से पैसों की बारिश और घर के क्लेश दूर करने की बात कहते हुए 52 लाख 49 हजार रुपए ले लिए। जब पैसों की बारिश नहीं हुई तो पीडि़त ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि परसवानी गांव के रहने वाले लेखराम चंद्राकर को धरमपाल गुप्ता और रेखा राजपूत ने बताया कि मथुरा निवासी मोहन शर्मा तंत्र-मंत्र की विद्या से लोगों के दुख तकलीफ दूर करते हैं और पैसों की बारिश करवाते हैं।
पैसों की गड्डी की फोटो भी भेजी
आरोपियों ने पीडि़त को तंत्र-मंत्र का फोटो, वीडियो, पैसों की गड्डी की फोटो, तंत्र-मंत्र क्रियाओं की तस्वीर वाट्सअप में भेजी थी। लेखराम उनके झांसे में आ गया। पीडि़त ने ऑनलाइन माध्यम से बाबा और दो चेले के खाते यानी कि तीन खातों में 18 अक्टूबर 2021 से 25 दिसंबर 2023 तक कुल 52 लाख 49 हजार 425 रुपए दिए। जब तीनों की कही गई बातों में कोई सच्चाई नहीं दिखी को लेखराम को ठगी का अहसास हुआ।
एएसपी मणिशंकर चंद्र ने बताया कि तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले हैं। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।