रायपुर

चिरान लकड़ी से हमला कर पिता की हत्या
02-Dec-2024 9:01 PM
चिरान लकड़ी से हमला कर पिता की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 दिसंबर। खरोरा पुलिस ने शनिवार को  एक अधेड़ का शव बरामद कर जांच कर रही है । पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान ननकू दास महिलांगे (55) वर्ष ग्राम केसला वार्ड 14 पानी टंकी के सामने बरडीह रोड खरोरा के रूप में हुई है। खरोरा पुलिस ने बताया कि हितेश कुमार देवांगन (27) साल वार्ड  16 स्कूल चौक केसला  एवं मृतक के दामाद कमलेश बधेल  (36)  कुथरैल  धरसिवा ने मृतक का ब्योरा दिया।

30 नवंबर की शाम 4.45 बजे करीबन मोहल्ले का मुकेश महिलांगे  (20) घर आकर बताया की मेरे पिता ननकू दास महिलांगे के कान मे लग कर चोट आई है। चलो चल कर देख कर दवा दे दो कहने पर उसके साथ घर जाकर देखा तो ननकू दास महिलांगे अपने घर आगंन के जमीन पर पडा था।

 चेक किया बाया कान ,दोनों पसली तरफ हाथ मे चोट खरोंच खून देखकर मुकेश महिलांगे से पुछा कैसे चोट आई है। तो बताया हम दोनो के बीच झगडा विवाद होने पर ननकू दास मुझे मारा तो मै भी घर मे पड़े चिरवा लकडी से उसके दोनों पसली कान के पास मारा हूं। तब मैं ननकू दास की स्थिति रो देखते हुए उसे तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाने 112 को फोन करके सूचना दिया था। और सरकारी अस्पताल खरोरा ले गये थे जहां उसकी मृत्यु हो चुकी थी। और सिर ,बाएं कान से अत्यधिक खून निकलने के कारण ही ननकू दास की मौत हो गई है । शार्ट पीएम रिपोर्ट पर  धारा 103 बीएनएस दर्ज किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news