15वें दिन हुई विशेष पूजा, चावल, गुड़, मिश्री से बना प्रसाद का वितरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 दिसंबर। नगर के अय्यप्पा मंदिर में चल रहे 41 दिवसीय मंडल व्रत पूजा में मलयालम समाज स्वामी अय्यप्पा सेवा समिति द्वारा प्रतिदिन सुबह-शाम विधि विधान पूर्वक पूजा कर संपन्न किया जा रहा है।
इस मंडल व्रत के 15 वें दिन शनिवार को विशेष पूजा की गई, पंडित वासुदेवन पोट्टी द्वारा शनिवार को भगवान शनिदेव की विशेष आराधना हुई। भक्तों द्वारा अपने संतान व घर परिवार की सुख शांति के लिए शनि देव की पूजा करते है। पूजा के बाद भक्तों को चावल, गुड़, मिश्री, नारियल से प्रसाद वितरण किया जाता है। प्रत्येक शनिवार को विशेष पूजा किया जाता है। पिछले 37 वर्षों से मलयालम समिति के द्वारा बचेली नगर में यह पूजा का आयेाजन किया जा रहा है।
यह पूजा 16 नवम्बर को प्रारंभ हुआ है जो 26 दिसम्बर को 41 वां दिन पूर्ण होगा। उस दिन रेल्वे कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर से हाथों में दिया लेकर अयप्पा मंदिर तक झांकी के साथ पैदल चलकर आएगे। फिर विशेष पूजा के बाद प्रसाद का वितरण के पश्चात पूजा समाप्त किया जाएगा।
18 दिसम्बर को महा अन्नदान का आयोजन होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में नगर के भक्त भगवान अयप्पा स्वामी का दर्शन कर आर्शीवाद लेकर प्रसाद ग्रहण कर रहे है।