सरगुजा
संभागायुक्त से शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 29 नवंबर। शासकीय योजना के तहत निशुल्क मुक्तांजलि वाहन से शव को घर तक पहुंचाने के एवज में मुक्तांजलि वाहन चालक के द्वारा पंडो जनजाति के युवक से पैसे लेने और पैसा कम देने पर बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। मामले में सूरज देव पण्डो ने इसकी शिकायत संभागायुक्त से की है।
जानकारी के अनुसार 21 नवंबर को सडक़ दुर्घटना से ग्राम चुनापाथर निवासी अर्जुन पण्डो पिता बालदेव पण्डो के गंभीर रूप से घायल होने से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलवाही ले जाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार पश्चात अम्बिकापुर के लिए रिफर किया गया था। उसे मिशन हॉस्पिटल अंबिकापुर आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया।
इलाज के दौरान 22 नवंबर को अर्जुन पण्डो की शाम 5 बजे मृत्यु हो गयी। अगले दिन 23 नवंबर को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल अंबिकापुर ले जाया गया था।
पोस्टमार्टम पश्चात शासकीय वाहन नि:शुल्क मुक्तांजलि शव वाहन उपलब्ध कराए गया। शव निवास स्थल पहुंचने के पश्चात, मुक्तांजलि ड्राइवर राहुल वर्मा द्वारा 1000 रुपए की मांग करने लगा। परिजनों के द्वारा 500 रूपए देने की बात कही गई, परंतु ड्राइवर के द्वारा 500 रुपए न लेने और कई तरह का बात करने के पश्चात परिजनों के द्वारा 600 रूपए दिया जा रहा था।
600 रु. देख ड्राइवर के द्वारा विवाद उत्पन्न करनेकरने लगा जिसके पश्चात किसी तरह से उसे 700 रूपए दे कर भेजा गया। ऐसी परिस्थिति में ड्राइवर के द्वारा अवैध रूप से पैसा लेने और पीडि़त परिवारों से बदतमीजी करने को लेकर परिवार परेशान हो गये थे।
मामले में पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार से अवैध राशि लेने, पीडि़त परिवारों से बदतमीजी करने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए ली गई राशि वापस कराने की मांग की गई है।