दुर्ग, 28 नवंबर। मोटरसाइकिल चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रार्थी की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी को चोटे आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। शिकायत पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा 125 ए ,281 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी पूरनलाल निषाद ने शिकायत दर्ज कराई कि 25 नवंबर को उसका बेटा चोवाराम निषाद ग्राम समोदा से ग्राम कुटेला भाटा अपने मोटरसाइकिल से जा रहा था। तभी दोपहर लगभग 12.30 बजे सच्चियाह मोटर्स दुर्ग धमधा रोड खपरी के सामने विपरीत दिशा से आ रही वाहन क्रमांक सी जी 04 एल बी 5656 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रार्थी के मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 ए एम 3771 को टक्कर मार दी। इससे चोवा राम निषाद के सिर, हाथ, पैर में चोट आई वहीं मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया।