गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 नवंबर। राजिम के विश्राम गृह में विधायक रोहित साहू की अध्यक्षता में राजिम विधानसभा क्षेत्र के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा इंजिनियरों की बैठक लेकर विकास कार्यों व हितग्राहीमूलक योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में विधायक रोहित साहू ने कहा कि समय-समय पर सभी विभागीय अधिकारियों की समीक्षा लेने से सभी विकास कार्यों की प्रगति उचित तरीके से होती है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनमानस के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
ेसभी विकास कार्य समय पर हों तथा सभी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे ऐसा हमारा प्रयास है। हम अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करने के लिए कार्य कर रहे हैं यही हमारा ध्येय है जिसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे तथा सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।