मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 28 नवंबर। पूर्व विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल ने अपने समर्थकों के साथ सोमवार को एमसीबी जिले के कलेक्टर डी. राहुल वेंकट को किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
उपरोक्त ज्ञापन में डॉ. विनय ने बताया कि वर्ष 2023 में भाजपा सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में किसानों को प्रति एकड़ 21क्विंटल धान 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदे जाने की घोषणा अपने घोषणा पत्र में की गई थी, प्रदेश सरकार द्वारा प्रति एकड़ 21. क्विंटल धान खरीदी नहीं किया की जा रही है जिस जिले के किसानों के साथ धोखाधड़ी हो रही है।
प्रदेश सरकार अपने घोषणा पत्र का पालन नहीं कर रही है, जिससे छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है, प्रति एकड़ 21क्विंटल 3100 रुपए के हिसाब से करें न किए जाने की दशा में स्थानीय एवं प्रदेश स्तर पर कांग्रेस पार्टी इसका व्यापक विरोध करेगी।
पूर्व विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने पत्र के माध्यम से आगे बताया कि प्रदेश सरकार को हम अवगत करा रहे हैं कि अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों का पालन सुनिश्चित करें तथा रकबा में किसी भी प्रकार का परिवर्तन ना करते हुए प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 की प्रति दर के हिसाब से क्रय कर किसानों को विक्रय मूल्य का भुगतान करें, वहीं जिला कलेक्टर एमसीबी ने पूर्व विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही आपके पत्र का अवलोकन कर कार्रवाई की जाएगी।