मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 25 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित डॉ. महेश मिश्रा (नगर सैनिक यातायात विभाग कोरिया) का सम्मान आज एमसीबी जिला प्रेस क्लब के पत्रकार भवन में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. महेश मिश्रा , विशिष्ट अतिथि श्रुति मंगतानी, समाजसेवी गौतम दुग्गड़, संजीव गोयल, डॉ. तेजकांत सोनकर, जिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कोरिया के अध्यक्ष प्रविंद्र सिंह थे, जबकि अध्यक्षता एमसीबी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने की।
समारोह में एमसीबी जिला प्रेस क्लब के अलावा मनेन्द्रगढ़ की कई संस्थाओं ने सम्मान किया, जिसमें प्रबल स्त्री फाउंडेशन , लायंस क्लब प्राइड , प्राइवेट स्कूल एसोशियेशन , ग्रीन वैली फाउंडेशन , योग सेवा समिति, कैट संस्था , छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, राइस मिल एसोसिएशन, लायंस क्लब , रेडक्रास सोसायटी, युवा साथी फांउडेशन , मारवाड़ी तेजस्वनी शाखा और कोरिया महिला गृह उद्योग जनकपुर शामिल हैं।
इस अवसर पर 12वीं बोर्ड में छत्तीसगढ़ की टॉपर बेटी श्रुति मंगतानी को भी एमसीबी जिला प्रेस क्लब और मनेन्द्रगढ़ पत्रकार संघ ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के पश्चात डॉ. महेश मिश्रा ने पत्रकार पार्क में वृक्षारोपण भी किया । कार्यक्रम का संचालन एमसीबी प्रेस क्लब के संयोजक सतीश गुप्ता ने और आभार प्रदर्शन मनेन्द्रगढ़ पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रवीण निशी ने किया ।