मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 21 अगस्त। शहर में नशे से जुड़ी सामग्री की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। स्कूलों, अस्पतालों और जनपद कार्यालय के आसपास प्रतिबंधित क्षेत्रों में गुटका, तंबाकू व सिगरेट बेचने वालों के खिलाफ संयुक्त छापेमारी की गई।
इस कार्रवाई में तहसीलदार, पुलिस,स्वास्थ्य विभाग और खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम शामिल रही। कार्यवाही के दौरान मनेंद्रगढ़ के कई प्रमुख बाजारों और गलियों में दुकानों की तलाशी ली गई। अधिकारियों ने दुकानों से गुटका, तंबाकू पाउच और विभिन्न ब्रांड की सिगरेट जब्त की।
दुकानदारों पर जुर्माना
नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकान संचालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई। प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि बच्चों और युवाओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
हडक़ंप का माहौल
अचानक हुई छापेमारी से पूरे बाजार क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। कई दुकानदारों ने तुरंत अपने शटर गिरा दिए, वहीं कुछ ने सामग्री छिपाने की भी कोशिश की, लेकिन प्रशासनिक टीम ने सख्ती दिखाते हुए हर जगह जांच की।
स्वास्थ्य की दृष्टि से गंभीर मामला
अधिकारियों ने बताया कि तंबाकू युक्त उत्पाद युवाओं के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं। यही कारण है कि स्कूल, अस्पताल और सार्वजनिक कार्यालयों के आसपास इनकी बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद कुछ दुकानदार नियमों की अनदेखी कर रहे थे, जिन पर अब कार्रवाई की गई है।
आगे भी जारी रहेगी सख्ती
तहसीलदार ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआती कदम है। आने वाले दिनों में और भी सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। किसी भी दुकान में तंबाकू या गुटका की बिक्री प्रतिबंधित क्षेत्र में पाई गई तो दुकान सील करने तक की कार्रवाई की जाएगी।
आम जनता से अपील
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी प्रतिबंधित क्षेत्र में गुटका, तंबाकू या सिगरेट बेचे जाते दिखाई दें, तो इसकी सूचना तत्काल अधिकारियों को दें।