मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

समता मंच ने किया शिक्षिकाओं का सम्मान
07-Sep-2025 5:22 PM
समता मंच ने किया शिक्षिकाओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 सितम्बर।
महिला समता मंच ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में पीएम श्री स्कूल चनवारीडांड की प्रधानपाठिका मरियम बड़ा और विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल की शिक्षिका अल्पना दास को शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण निष्ठा और लगन से अपने दायित्वों का निर्वहन करने पर मंच द्वारा सम्मान कर उनके स्वस्थ्य जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच की अध्यक्ष रीता सेन, मालनी अग्रवाल, मालती अग्रवाल, गीता सक्सेना, गंगा ताम्रकार, भारती छत्तानी, डॉली अग्रवाल, चंदा वैश्य, वीरांगना श्रीवास्तव, रिया जिनवानी, चंपा शाह, विमला यादव, भावना गुप्ता, किरण तिवारी, अंजू पांडेय एवं माया सेन का सहयोग सराहनीय रहा। -


अन्य पोस्ट