मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

पुरानी रंजिश पर युवक की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार
06-Sep-2025 10:00 PM
पुरानी रंजिश पर युवक की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

‘छत्तीसगढ़’संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 6 सितम्बर। शुक्रवार की रात जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में उस समय सनसनी फैल गई, जब कुछ लोगों ने एक साथ मिलकर चाकू गोदकर एक युवक की हत्या कर दी। मामले में नामजद शिकायत पर पुलिस ने  7 आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 3(5) के तहत हत्या का अपराध दर्ज किया है।

पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ अंतर्गत वार्ड क्रमांक 3 मनेंद्रगढ़ निवासी शिकायतकर्ता रोहित चंदेल ने  रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 5 सितंबर की रात वह भगवान गणेश का प्रसाद लेकर रेलवे स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर के बगल में खड़ा था, तभी आरोपी अक्कू अपने साथियों के साथ कार से वहां आया। कार को राशिद चला रहा था। इसके बाद अक्कू कार से नीचे उतरकर उसके पास आया और बोला कि दादा बनता है रोड में खड़ा रहेगा। उस समय उसके बगल में करन राठौर भी अपने बाइक के साथ खड़ा था। शिकायतकर्ता ने कहा कि अक्कू से उसकी मामूली बहस हुई और वह वहां से विवाद नहीं करने की मंशा से चला गया। इसके बाद आरोपी भी वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद रात करीब साढ़े 10 बजे करन अपनी बाइक से स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने गली में गया तो वे लोग करन को रोक लिए और उसके साथ मारपीट करने लगे।

उसने कहा कि वह पीछे से दोड़ते हुए गया तो वहां देखा कि मौके पर रितिक मिश्रा, उसका भाई कुक्कू, उसका जीजा भवेश पाटिल, अक्कू, राशिद, राहुल व सचिन जैन सभी मिलकर करन के साथ मारपीट कर रहे थे और उसके अन्य साथी पास में खड़े थे। उसने कहा कि वह झगड़ा छुड़ाने का प्रयास किया, तभी अमन उर्फ बुटाई वहां पर आया और उसे यह कहते हुए किनारे ले गया कि लड़ाई-झगड़ा नहीं होगा।

उसने कहा कि इसके बाद जैसे ही मैं जाने के लिए पलटा तो देखा कि करन राठौर लडख़ड़ाते हुए दो कदम पीछे मुडक़र गया और वह जमीन में गिर गया। उसके शरीर से खून बह रहा था।

शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने मदद के लिए चिल्लाया, लेकिन कोई मदद करने को तैयार नहीं था, फिर एक अंजान बाइक वाले से मदद लेकर उसे अस्पताल ले जा रहा था, तभी लहुलुहान करन राठौर ने बताया कि रितिक मिश्रा ने उसे चाकू मारा है। उसका भाई कुक्कू उसे पकडक़र रखा था और उसके साथी पास खड़े होकर देख रहे थे। अस्पताल में इलाज के दौरान करन राठौर की मृत्यु हो गई।

 शिकायतकर्ता ने अपनी रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया है कि उसकी जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष रेलवे कॉलोनी के पार्क में मामले में मुख्य आरोपी रितिक मिश्रा का करन राठौर से काफी विवाद हुआ था और उसके द्वारा करन को देख लेने की धमकी भी दी गई थी। हो सकता है कि उसी रंजिश को लेकर आरोपियों के द्वारा चाकू मारकर हत्या की गई है।

 बहरहाल, इस मामले में सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा कुल 7 आरोपियों मनेंद्रगढ़ निवासी आरोपी रितिक मिश्रा उसके भाई कूक्कू, जीजा भवेश पाटिल एवं अक्कू, राशिद, राहुल व सचिन जैन के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 3(5) के तहत हत्या का अपराध दर्ज किया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस के द्वारा 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर ऐहतियात के तौर पर मनेंद्रगढ़ से बाहर अन्य थाने में रखा गया है वहीं हत्या में शामिल फरार 3 आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।


अन्य पोस्ट